रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिले के विकास खण्ड नैनपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनपद पंचायत के सामने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दो अलग-अलग जगहों पर किया पुतला दहन
घटना से मंडला जिला का आदिवासी समाज में भारी आक्रोश मैं है
प्रदेश की भाजपा सरकार में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। सीधी में गत दिवस एक आदिवासी पर हुए अमानवीय कृत्य से पूरा प्रदेश के आदिवासी समाज एवं प्रत्येक आदमी को शर्मसार कर दिया है, जहां पर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने सारी हदें पार करते हुए एक आदिवासी युवक के चहरे पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है। आज हमारा मध्यप्रदेश कहां जा रहा है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को आदिवासी हितेषी बताने का ढोंग कर रहे दूसरी तरफ उन्ही की पार्टी के लोग आदिवासियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं। इसी संदर्भ में आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनपद पंचायत के सामने स्थानीय रेस्ट हाउस के सामने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया
इनका कहना है।
हम प्रदेश के मुखिया से मांग करते है। की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
टेकचंद परते
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला उपाध्यक्ष
No comments:
Post a Comment