सीधी में आदिवासी युबक के ऊपर पेशाब करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने सौपा ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, July 6, 2023

सीधी में आदिवासी युबक के ऊपर पेशाब करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने सौपा ज्ञापन...




रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के जनपद पंचायत भुआ बिछिया में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई मंडला के तत्वाधान में मंडला, बिछिया, निवास एवं नैनपुर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब करने की घटना पूरे मानव समाज को शर्मसार करने वाली है बहुजन समाज पार्टी पूरे देश के अंदर इसके लिए उग्र आंदोलन करते हुए मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं के मुख्यालय में आज बसपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया है आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो जिससे ऐसे अपराधों की पुनरावृति ना हो मंडला में रामकुमार चौधरी, एडवोकेट राकेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी अभिषेक भांडे, निकेश चौधरी निवास में उदय चौधरी जिला अध्यक्ष बसपा मंडला, चमन चौधरी बिछिया में उत्तम जाटव जिला प्रभारी बसपा मंडला, सुन्दर सिंह कुम्हरे जनपद सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी बिछिया जगन्नाथ नंदा विधानसभा प्रभारी बिछिया सोहन जाटव विधानसभा अध्यक्ष बिछिया धीरु रामसिंह

नैनपुर इंदर सिंह उईके, बेनी राम प्रजापति सुदेश वरकडे मुन्ना परते जानकी बर्थडे पूर्व जनपद सदस्य उमराव उईके अजय यादव भीखम धुर्वे शेख गफ्फार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment