केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने की जनसेवा मित्रों से मुलाक़ात - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने की जनसेवा मित्रों से मुलाक़ात

 


 

मंडला 7 जुलाई 2023

                केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंडला जिले के मोहगांव ब्लॉक के सभी जनसेवा मित्रों से गुरूवार को मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान जनसेवा मित्रों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया। उन्होंने ग्राम के अंतिम पात्र व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन होने में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जनसेवा मित्रों से बात की। श्री कुलस्ते ने शासन के सभी योजनाओं को सही से क्रियान्वित करने तथा जनसेवा मित्रों को फील्ड के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सुझाव भी दिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करते हुए ब्लॉक व जिले के विकास को नई गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही देश का विकास है।

No comments:

Post a Comment