मॉनसून में बढ़ रहा डेंगू का खतरा! जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 14, 2023

मॉनसून में बढ़ रहा डेंगू का खतरा! जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

 



मानसून में बढ़ा डेंगू का खतरा! पूरे देशभर में मूसलाधार मानसून ने हाहकार मचा रखा है. आसमानी आफत से सड़कों पर समुद्र और घरों में तबाही का मंजर ला दिया है. लोग परेशान हैं और राहत की आस में दिन काट रहे हैं. इसी बीच एक और खतरा हम पर मंडराने लगा है, जिसका सही वक्त पर अगर उपचार नहीं किया, तो मौत का कारण भी बन सकता है... जी हां, हम बात कर रहे हैं डेंगू की. बारिश के इस मौसम में संक्रमण की संभावनाएं हावी होने लगती है, जिनमें सबसे गंभीर बीमारी है डेंगू की... तो फिर आइये जानें आखिर क्या है डेंगू का लक्षण और क्या है बचाव के तरीके.

हमें मालूम है कि डेंगू मच्छरों से फैलता है, इसलिए जरूरत है ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की. होता दरअसल ये है कि बारिश की वजह से जगह-जगह गंदा पानी जमा होने लगता है, जो धीरे-धीरे मच्छरों का प्रजनन का स्थल बन जाता है. ऐसे में अगर इस तरह का दूषित पानी आपके आसपास मौजूद होता है, तो आप पर भी मच्छर से पनपने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. ध्यान रहे कि डेंगू वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है, जो काफी ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में इससे बचाव करें


ये हैं बचाव के उपाय...

मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों को हटाएं
कीट नाशकों का प्रयोग करें
फुल स्लीव्स कपड़े पहनें
खिड़की दरवाजे बंद करें
बाहरी जाने से बचें
मेडिकल सहायता लें

No comments:

Post a Comment