सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या का दुर्लभ संयोग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 14, 2023

सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या का दुर्लभ संयोग



सावन माह का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है। यह दिन बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य सतीश चोपड़ा (Astrologer Satish Chopra) ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) भी है। अमावस्या होने की वजह से इस दिन सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है और सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) के दिन शिव पूजा से पितृदोष, शनिदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

उन्होंने बताया कि इसी दिन सूर्य कर्क संक्रांति भी है। सावन के दूसरे सोमवार को ही सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश होगा। सूर्य का गोचर कर्क राशि में होने से कर्क राशि में बुधादित्य नामक राजयोग बनने जा रहा है। इस राजयोग के प्रभाव से सूर्य देव की कृपा बरसेगी।ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा। मलमास में शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। मलमास में भगवान विष्णु की आराधना फलदायी होती है। इस समय भगवान शिव की पूजा की जा सकती है ।

No comments:

Post a Comment