स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की जगह स्वीपर करतें है इलाज, रात्रि के समय स्वास्थ्य केंद्र में नही मिलते डॉक्टर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 15, 2023

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की जगह स्वीपर करतें है इलाज, रात्रि के समय स्वास्थ्य केंद्र में नही मिलते डॉक्टर


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थय व्यवस्था दिन व दिन बे पटरी होती जारही है। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों जिले की जन्ता को इलाज नही मिल पारहा है - बीजाडांडी विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विजयपुर, जमठार, समनापुर, छिंदगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, कंपाउंडर नही मिलते डॉक्टर और कंपाउंडर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, स्वीपर के भरोसे छोड़ कर चले जाते है। मरीजो अगर दवा लेनी या ड्रेसिंग करानी है तो स्वीपर से कराओं या झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाकर इलाज कराओ। ऐसा कुछ बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रहा है कल रात्रि करीब 8 बजे बीजाडांडी निवासी एक युवक के हाथ में चोट लग गई थी तो उक्त घायल युवक अपने हाथ का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बीजाडांडी पहुँचा लेकिन वहाँ पर नतो कोई डॉक्टर मिला और नाही कोई कंपाउंडर मिला थोड़ी देर इंतजार के बाद वहाँ मौजूद स्वीपर आया जब कही जाकर उक्त युवक के हाथ का इलाज हो पाया। जबकि ब्लॉक मुख्यालय होने के नाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि के समय दो डॉक्टरों व कंपाउंडरों की डियूटी रहती है। साथ ही ब्लॉक मैडिकल ऑफिसर को वही रहना होता है लेकिन कल रात्रि में कोई भी डॉक्टर व कंपाउंडर बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही मिला। अब ऐसी स्थिति में आप अंदाजा लगा सक्ते है बीजाडांडी विकासखंड सहित जिले भर में स्वास्थय सेवाएं किस कदर बेपटरी हो रही है।

No comments:

Post a Comment