मण्डला 4 जुलाई 2023
जिला आपूर्ति अधिकारी मंडला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेसर्स मोहगांव इण्डेन गैस एजेंसी मोहगांव के एकल प्रोपराईटर थे जिनका निधन होने के कारण मेसर्स मोहगांव इण्डेन गैस एजेंसी मोहगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर गैस उपभोक्ताओं को अस्थाई रूप से मेसर्स रूसिया इण्डेन गैस एजेंसी बिछिया में संलग्न किया गया है, जिसका एक कार्यालय मोहगांव में ही स्थापित कर आकाश चक्रवर्ती सीएससी वीएलई सेंटर मोहगांव के माध्यम से एलपीजी ग्राहकों की सेवाऐं दी जायेगी। एलपीजी ग्राहकों को आईव्हीआरएस 7718955555, 8454955555 पर मिस्डकॉल या व्हॉटसअप नम्बर 7588888824, इण्डियन ऑयल वनएप, cx-indiaoil.in, बीबीपीएस या अमेजन या पेटीएम या गूगल पे आदि के माध्यम रिफिल बुकिंग जारी रख सकते हैं। गैस एजेंसी से कोई समस्या, सहायता एवं सलाह के लिए रूसिया इण्डेन गैस एजेंसी बिछिया मोबाईल नम्बर 7000426996 में संपर्क किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment