दस्तक अभियान में 5 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व उपचार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

दस्तक अभियान में 5 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व उपचार

मण्डला 4 जुलाई 2023

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि सघन दस्त रोग पखवाड़ा एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण 18 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक जिले में अभियान चलाया जायेगा। 0 से 5 साल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, बीमारियों की पहचान, जांच, उपचार एवं रेफरल सेवाएं दस्तक दल द्वारा प्रदान की जाएगी।

 


11 प्रकार की सेवाएं दी जाएगी

 

                सर्वे कर ड्यू लिस्ट लाईन लिस्टिंग कर दस्तक दल घर-घर जाकर सेवायें 0 से 5 पांच साल तक के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियां जैसे- गंभीर एनीमिया बच्चों का इलाज, हीमोग्लोबिन की जांच, गंभीर कुपोषण के बच्चों को एनआरसी में भर्ती एवं एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी से प्राप्त बच्चों की जांच एवं फालोअप करना, आयु अनुसार 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरक देना, रेफरल समस्त 11 प्रकार की सेवायें प्रदान की जाएगी। दस्तक दल घर-घर जाकर चैकलिस्ट अनुसार जानकारी सुपरवाईजर के पर्यवेक्षण रिपोर्टिंग समय-सीमा में करना।

 

ड्यू लिस्ट अनुसार सेवायें एवं प्रचार-प्रसार

 

                0 से 5 साल तक के बच्चों की ड्यू लिस्ट लाईन लिस्टिंग कर दस्तक दल घर-घर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगें और गेरू से निशान लगाएंगे। सामुदायिक बैठक नारे लेखन, पोस्टर पंपलेट, बैनर, रैली, मुनादी, प्रभावीशाली व्यक्ति, सहयोगी विभागों का सहयोग लेकर समस्त संस्थाओं में ओआरएस कार्नर बनाना, प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन करेंगें व अभियान के प्रति वातावरण निर्मित करेंगे।

 

समुदाय एवं संस्था आधारित गतिविधि

 

                सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा की समुदायिक आधारित, संस्थागत आधारित गतिविधि आयोजित करना। सभी संस्थाओं में ओआरएस कार्नर बनाना, जिंक की गोली आयु अनुसार वितरण की जाएगी। समस्त संस्था प्रभारी दस्तक दल को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यसीमा बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाना है।

No comments:

Post a Comment