रेवांचल टाईम्स - डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर टमाटर की दुकान लगाकर और टमाटर बांटते हुये प्रदर्शन किया।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महिला पदाधिकारियों ने गांंधी जी की प्रतिमा में सूत की माला पहनाकर कर रैली निकाला एवं टमाटर की दुकान में नारे बाजी करते पहुँच कर दुकान को संचालित किया।
टमाटर खरीदने के लिए आये लोगों ने महिला कांग्रेस पदाधिकारियों से अदरक, जीरा, खाने का तेल, दाल जैसी चीजों पर भी जनता को राहत दिलाने की मांग करते रहे।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने बताया कि भाजपा की सरकार में जमाखोरो और पूंजीपतियों का बोलबाला है। किसानों से सस्ते कीमत में टमाटर खरीदकर पूँजीपतियों द्वारा स्टाक कर महंगे दामों में जनता को बेचा जा रहा है और भाजपा की सरकार तमाशा देख रही है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हर व्यक्ति टमाटर खरीदने में असमर्थ है जिससे घरों का जायका बिगड़ रहा है। टमाटर की बेलगाम कीमतों के लिए भी पूरी तरह प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। भाजपा के राज में आम जनता चटनी रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार ने पहले रसोई गैस, राहत दाल और तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की और अब सब्जियों में भी महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमी का बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
प्रदर्शन में रुकमणि बाई, किरण बाई, गुलवसिया बाई तृप्ति परस्ते, रूकमणि श्रीवास, उत्तरा बाई, रामवती विश्वकर्मा, पार्वती धर्वे, जुगरी बाई, मंजू बेगम, अनुसुईया काशी, लालवती मरकाम, झुनिया परस्ते, प्रेमवती मरकाम, सुशिला धुर्वे, श्यामवती मरकाम, मुक्ता धुर्वे, एवं अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारिय उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment