एसपी ने नक्सल प्रभावित गांवों का किया भ्रमण , कार्यशाला का आयोजन कर पेसा एक्ट के संबंध में दी जानकारी एवं आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, July 1, 2023

एसपी ने नक्सल प्रभावित गांवों का किया भ्रमण , कार्यशाला का आयोजन कर पेसा एक्ट के संबंध में दी जानकारी एवं आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू




रेवांचल टाईम्स - मंडला, चुनाव के मद्देनजर मंडला जिले के सीमावर्ती गावों के पोलींग बुथों का किया निरीक्षण

एसपी मंडला द्वारा आज दिनांक 01 जुलाई 2023 दिन शनिवार को जिले के नक्सल थाना क्षेत्र मोतीनाला अंतर्गत गांवों एवं बूथों का भ्रमण किया गया। 


पेसा एक्ट के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन

मंडला पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पेसा एक्ट के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत एसपी मंडला द्वारा थाना मोतीनाला क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला मंडला के दूरस्थ स्थित मोतीनाला अंतर्गत गांव भीमडोंगरी एवं मंगली में पेसा एक्ट के प्रति आमजनों को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक द्वारा गावों में गठित शांति समितियों एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्षों, सदस्यों एवं ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं पेसा एक्ट के अंतर्गत मिले विशेषाधिकारों के संबंध में जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया की कैसे मामुली विवादों का गांव में ही निराकरण समितियों के माध्यम से कर सकते है आदि अनेक विषयों पर चर्चा कर जानकारी साझा की गई। 


आमजनों की समस्या से रूबरू हुए एसपी

आयोजन के दौरान एसपी ने उपस्थित ग्रामीणजनों से पेसा एक्ट को समझने में आने वाली दिक्कतों एवं सामान्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा समस्यों के निराकरण का आश्वासन भी दिया गया। मंडला पुलिस द्वारा पेसा एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं गावों में प्रत्येक व्यक्ति तक पेसा के अंतर्गत मिले विशेषाधिकारों के संबंध में जानकारी हो सुनिश्चित करने के लिए निरंतर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आमजन को कार्यशाला में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी बताया गया। 


पोलिंग बूथों का भ्रमण

आगामी चुनाव के मद्देनजर एसपी द्वारा थाना मोतीनाला एवं मवई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर विस्तृत निरीक्षण किया गया। पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


स्कूली बच्चों से की मूलाकात

भ्रमण के दौरान एसपी ने स्कूल पहूंच स्कूली छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की तथा बतौर करियर गाइडेंस किस तरह एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ सकते के संबंध में बताया गया। 

       वही मोबाईल की लत से दूर रहकर खेलकुद को अपने जीवन में शामिल करते हुए पढाई पर ध्यान केंद्रित कर आप हो सकते है सफल।


No comments:

Post a Comment