रेवांचल टाइम्स - मुख्यालय के परडिया डोंगरी मे स्थित कस्तूरवा गांधी बालिका छात्रावास मे विगत महीने रात्री के समय कुछ शिक्षको और अन्य लोगो द्वारा कन्या छात्राबास मे अधीक्षिका की अनुपस्तिथी मे दारू मुर्गा पार्टी करने का मामला सामने आया है छात्रावास मे पदस्थ एक महिला कर्मचारी ललिता धुर्वे ने उक्ताशा्य के आरोप छात्रावास प्रबंधन पर लगाए है आरोपों मे बताया गया है की छात्रावास के प्राचार्य द्वारा रुपयों की मांग भी की जाती है वहीं इन आरोपों के सामने आने के बाद छात्रावास प्रबंधन् भी बचाव की मुद्रा मे आ गया है रसोइया द्वारा लगाए गये आरोपों का खंडन करते हुए छात्रावास अधीक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रावास मे बीते कुछ महीनों पहले हुए घटनाक्रम की बिस्तृत जानकारी देते हुए मामले की जाँच कर कार्य मुक्त करने हेतु पत्र लिखा हैं दिये गये पत्र मे उल्लेखित किया गया है की दिनांक 23 मार्च 2023 को छात्रावास अधीक्षिका कार्यलीन कार्य से डिंडोरी गई हुई थी उसी दिन छात्रावास मे कोई बाहर की महिला ने आकर सुबह लगभग ग्यारह बजे रसोइया ललिया धुर्वे के साथ मारपीट की। जिससे छात्रावास का माहौल खराव हुआ। जिस घटना पर छात्रावास मे रहने वाली छात्राओ ने आपत्ति दर्ज कराते हुए छात्रावास मे पदस्थ उक्त रसोइया को हटाने की मांग की जिस पर कार्यवाही हेतु अधीक्षका ने रसोइया को चौवीस मार्च को अनुशासन हीनता एवं कर्तव्य पर लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इससे पूर्व भी पांच मार्च दो हजार इक्कीस को इसी तरह का नोटिस रसोइया को जारी किया गया था नोटिस के जवाव मे रसोइया ने गलती दोबारा नही करने जवाव बाला पत्र अधीक्ष्का को लिखा।परन्तु रसोइया द्वारा बार बार यही गलती दोहराने पर छात्रावास प्रबंधन समिती ने छब्बीस जून 2023 को सभी सदस्यों की उपस्तिथी मे रसोइया को हटाने का निर्णय लिया । छात्रावास प्रबंधन का कहना है की समिती के इस निर्णय पर बोखला कर बदले की भावना से महिला रसोइया द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है जो की निराधार है तथा छात्रावास अधीक्षका ने विभाग के उचाधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जाँच करने के लिए पत्र लिखा है
इनका कहना है
मामला संज्ञान मे आया है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
बी एस पंदराम बी ई ओ बजाग
समिति के निर्णय के बाद रसोइया को हटाने का निर्णय लिया गया है जिसके कारण रसोइया द्वारा प्रबधन पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे
कौशल्या परस्ते अधीक्षिका
No comments:
Post a Comment