दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पिछले कुछ महिनों से बीजाडांडी विकास खंड के जमठार परिक्षेत्र बीट पौंडी में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लगभग 50 हेक्टेयर वन भूमि का जंगल काटकर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है।यहां चार गांव का सामुदायिक निस्तार होता है।इस परिक्षेत्र के आर. एफ 267,268,561,568 एवं 678 में पौंडी को 443 हेक्टेयर और लालपुर को 110 हेक्टेयर क्षेत्र चारागाह, लघुवनोपज संग्रहण एवं संरक्षण, औषधी- जङी बूटी संग्रहण एवं संरक्षण के लिए दिया गया है। गांव के लोगों ने इन अतिक्रमणकारियों को बैठक में समझाने की कोशिश किया।बैठक में ऐसा नहीं करने की बात कहते थे परन्तु चुपके चुपके जंगल को झाङने में लगे थे।तब पहलीबार पौंडी की ग्राम सभा 18 अप्रेल 2023 को इस अतिक्रमण के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर 6 जून को वन परिक्षेत्र अधिकारी बरेला को लिखित में शिकायत किया।इसके बाद 21 जून को लालपुर के ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ वन परिक्षेत्र अधिकारी बरेला लिखित शिकायत किया गया।परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे।तब जाकर लालपुर के ग्रामीणों ने 4 जुलाई को कलेक्टर की जनसुनवाई में यह मामला उठाया।इसकी खबर स्थानीय समाचार पत्रों में आने के बाद आज वन परिक्षेत्र अधिकारी बरेला ने स्थिति का जायजा लिया है।कटे लकङी को ट्रेक्टर में जमा कराया गया है।बहुत सारे लकङी को नाले में मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है।लोगों ने अतिक्रमण करने वाले और वन विभाग के दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
Friday, July 7, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
जंगल कटता रहा और वन विभाग सोता रहा जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
जंगल कटता रहा और वन विभाग सोता रहा जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment