निवास विधायक डॉ अशोक मसकोले के नाम से कांग्रेश के कार्यकर्ता कर रहे ठगी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, July 7, 2023

निवास विधायक डॉ अशोक मसकोले के नाम से कांग्रेश के कार्यकर्ता कर रहे ठगी


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला /नारायणगंज - निवास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायत पटेहरा ग्राम टिकरिया का मामला सामने आया है नंदकिशोर मार्को के द्वारा बताया गया है के कांग्रेस का  कार्यकर्ता रूप नारायण यादव उर्फ सुल्तानी ने अपने आप को विधायक का खास व्यक्ति होने की बात कहकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी युवक के साथ कर दिया ठगी। विगत दिनों मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना अंतर्गत जिले भर में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें ग्राम टिकारिया निवासी युवक द्वारा भी आवेदन किया गया था। जिससे योजना का लाभ दिलाने के लिए युवक को बहला-फुसलाकर निवास विधायक के नाम पर कार्यकर्ता 50 हजार रूपए घूस में सौदा तय किया।तय सौदा में बयाना स्वरूप  30हजार रूपए पहले ही ऐंठ लिए गए हैं।इन रुपयों के बदले युवक को सादे कागज पर विधायक डॉ अशोक मसकोले के निज सचिव के द्वारा लिखा पत्र उक्त कार्यकर्ता के द्वारा युवक को व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी जाती है। तय समय में अन्न दूत योजना के पात्र अभ्यर्थियों को योजना का लाभ मिल जाता है तब यह युवक अपात्र होकर अपने आप को ठगा  महसूस कर रहा है।पीड़ित युवक डॉक्टर अशोक मसकोले के पास पहुंचा मंडला बताया आपबीती पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरी पत्नी द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि गावों में  समूह के माध्यम से लोन देते हैं। वहां से ब्याज में लोन  लेकर पैसा उक्त कार्यकर्ता को आप के भरोसे दे दिया। जो अपने आप को  विधायक का खास बताता है। विधायक ने पीड़ित की बात सुनने के बाद कहा कि मेरे को इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। दूसरी ओर पीड़ित ने कांग्रेस के कार्यकर्ता से बात की तो उसका कहना है कि मैं पैसे लिया हूं। तो मैं अपने खर्च के लिए थोड़ी ना लिया हूं जिस काम के लिए और जिसे देने के लिए पैसे लिया था उसे से दिया। इसमें स्पष्ट होता है कि अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता खुद के खर्चे के लिए नहीं लिया तो किसके लिए लिया है।जब पीड़ित युवक ने कहा कि मेरा काम नहीं हुआ तो मेरे पैसे वापस कर दो।इतने में कांग्रेस का कार्यकर्ता बिफर गया और अपनी धौंस बताते हुए कहने लगा की तुमको जो लगे वह कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता साथ ही मुझे जाति सूचक गालियां भी देने लगा। मैं एक गरीब आदमी हूं।ड्राइवरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। और मेरा हाल ही में एक्सीडेंट भी हो गया है जिसमें मुझे पैर में काफी चोट आई है और कान में भी जिसका इलाज लगातार हो रहा है। मेरी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

युवक द्वारा विधायक से गुहार लगाया गया है कि मेरे पैसे मुझे वापस दिलवा दो जिससे कि मैं अपने सर में बैठे कर्ज को उतार सकूं।

No comments:

Post a Comment