पटवारी के स्थानांतरण रुकवाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिया ज्ञापन पहुँचे एस डी एम कार्यालय... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 11, 2023

पटवारी के स्थानांतरण रुकवाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिया ज्ञापन पहुँचे एस डी एम कार्यालय...





रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिले में भी अजब गज़ब वख्या हो रहे है जहाँ एक तरफ पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को हटाने के लिए शिकायत धरना ज्ञापन और पता नही लोगो को क्या क्या करना पड़ता है इसके बाद भी अधिकारी कर्मचारी को हटा नही पाते है। वही दूसरी तरफ एक अच्छे कार्य करने वाले लोगो को सुनने वाले अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण होते है तो उसे रोकने के लिए  जनता सड़क तक में उतना पड़ रहा हैं।

        वही ग्रामीणजनों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बिछिया अनुविभागीय दण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वही जानकारी के अनुसार संदर्भित पत्र अनुसार कंडिका क्रमांक 41 में दर्ज राजकुमार असाटी पटवारी हल्का नंबर 142, का स्थांतरण तहसील बिछिया जिला मंडला से तहसील घुघरी में कलेक्टर महोदया मंडला आदेशानुसार हो गया है। स्थान्तरण के विरोध करते हुए उसे रुकवाने के लिए ग्रामीण कार्यालय पहुँचे वही ग्रामीणों का कहना यह है। कि विगत 5 वर्षो से कोई भी पटवारी सिझौरा में लगातार कोई कार्य नहीं कर पा रहा है। किन्हीं न किन्हीं कारणवश अथवा प्रशासनिक व्यवस्था पर सतत् पटवारियों के स्थांतरण हो रहे है। जिस कारण ग्राम पंचायत अंतर्गत कश्तकार व राजस्व विभाग के मध्य विश्वसनीयता में कमी उदासीनता पनप रही है। चुंकि राजस्व में विवादित प्रकरणों के निपटारों में समय लगता है। परंतु विभाग की मुख्य कड़ी पटवारी" का वर्ष दर वर्ष मार्गदर्शन ग्रामीणजनों को दिया गया। जिनसे पंचायत स्तर में कई विवाद शांत तरीके से निराकृत हुए। पोषक ग्राम अंतर्गत सिझौरा, गुनेहारा, फोक, ग्यारहाडोंगरी, व लोहटा, वनग्रामवासियों से सदैव मिलनसार पूर्वक रहा है। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन व उनसे लाभविन्त किए जाने एवम् इनकी कार्यशैली कर्मठाता देखी गई। पटवारी सदैव जनहितैषी सेवाभावी है।इनके विरुद्ध कोई भी शिकायत पंचायत स्तर पर नहीं है।

       वही ग्रामवासियों का कहना है। की राजकुमार असाटी पटवारी का स्थांतरण रोककर यथावत किया जाए।

ये रहे उपस्थित ग्राम सरपंच प्रशांत सैयाम, नरेश धुर्वे,रोशन साहू, पी.आर.यादव, कमलेश सोनवानी, पंकज सोनी, ज्ञानेंद्र शुक्ला,वीरेंद्र, मनोज यादव,विनोद यादव, आशिम  सोनवानी, भोला उईके,नरेंद्र साहू,सुशील सोनवानी, दशरथ वल्के, कमलेश सोनवानी, ददन यादव,और भी सैकड़ों ग्राम के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment