मंडला 12 जुलाई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान
घुटास के सीएम राईज स्कूल में चल रहे रेनोवेशन कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 25 जुलाई तक
रेनोवेशन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होने सीईओ जनपद पंचायत को
निर्देशित किया कि रेनोवेशन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्र के सब इंजीनियर
को अटैच करें।
छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल हटाने के निर्देश
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान सीनियर आदिवासी बालिका
छात्रावास घुटास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में कुल
संख्या तथा वर्तमान में उपस्थित छात्राओं की संख्या के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि नवीन प्रवेश प्रक्रिया, रोस्टर एवं अन्य
प्रक्रिया को नियमानुसार पूरी की जाए। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका के प्रबंधन
से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
पिपरीमाल स्कूल परिसर से तत्काल अतिक्रमण हटाएँ
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला पिपरीमाल का
निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा किए गये
अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं
एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार
को तत्काल अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाते हुए
संबंधित विभाग खेल मैदान को विकसित करने के लिए समुचित कार्ययोजना बनाएँ।
उत्कृष्ट विद्यालय मवई में तत्काल करें शिक्षकों की
पदस्थापना
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मवई
के भ्रमण के दौरान 11वी तथा 12वीं के अलग-अलग संकायों के
शिक्षकों की तत्काल पदस्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसी ट्राइबल
शिक्षकों की पदस्थापना करते हुए शैक्षणिक संस्थाओं का नियमित रूप से भ्रमण करना
सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment