जनसुनवाई में 88 आवेदकों ने दिया आवेदन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, July 4, 2023

जनसुनवाई में 88 आवेदकों ने दिया आवेदन

 



 

मंडला 4 जुलाई 2023

                जिला योजना भवन में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 88 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर हुरेन्द्र घोरमारे, एसडीएम पुष्पेंद्र अहके, मंडला तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

                जनसुनवाई में ग्राम अमगवां निवासी उर्मिला ने अनुग्रह राशि के संबंध में, ग्राम पाठासिहोरा निवासी सुनंदा ने प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने के संबंध में, ग्राम पंचायत बचौली निवासी अशोक मरावी ने फसल में दवा का छिड़काव के संबंध में, ग्राम मोहनिया पटपरा निवासी गोरीबाई ने लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़ने, झंडाचौक मंडला निवासी मोहिनी ने कक्षा पहली में नामांकन से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

No comments:

Post a Comment