’सांसद रोजगार मेला’ 15 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने की युवाओं से सहभागिता की अपील - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, July 13, 2023

’सांसद रोजगार मेला’ 15 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने की युवाओं से सहभागिता की अपील

मण्डला 13 जुलाई 2023



            केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री तथा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के निर्देशन में 15 जुलाई को भव्य सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 15 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे सरदार पटेल कॉलेज खैरी मंडला में लगेगा। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कम्पनियां सहभागी होंगी जिनके माध्यम से मंडला एवं आसपास के क्षेत्र के शिक्षित युवक-युवतियों को योग्तानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने युवाओं से अपील की है कि ऐसे सभी शिक्षित युवक-युवतियों जो रोजगार के इच्छुक हैं वे अपना बायोडाटा, अंक सूची, आधार कार्ड, अनुभव एवं योग्यता के अन्य प्रमाण पत्र साथ लेकर आ सकते 

No comments:

Post a Comment