रेवांचल टाईम्स - बीते दिन हुई तेज बारिश से लगभग 8:30 बजे रात्री को दो लड़किया बैन गंगा नदी पर बने पुल से क्रॉस करते समय तेज बहाव में बेह गई जिसमें एक लड़की को बचा लिया गया लेकिन एक लड़की अभी भी लापता है गोताखोर की टीम तलाशने पर लगी हुई लड़की का नाम साक्षी सनोडिया है, सरगापुर गांव के लखनबाड़ा थाना क्षेत्र की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज तड़के सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ग्राम सरगापुर पहुंचकर घटना के संबंध मे ग्रामीणों से चर्चा किया।विधायक दिनेश राय मुनमुन ने आज प्रातः समय ग्राम सरगापुर पहुंचकर कुमारी साक्षी सनोडिया पिता दीपक सनोडिया के साथ घटित हुई घटना के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर परिजनों से मिले। गौरतलबहो कि गत दिवस सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगापुर निवासी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की कक्षा 12 में अध्यनरत छात्रा कुमारी साक्षी सनोडिया पिता दीपक सनोडिया उम्र लगभग 16 वर्ष स्कूल से घर वापस जाते समय तीव्र वर्षा के चलते ग्राम संगई से सरगापुर की ओर जाने वाली उफनाती नदी में पैर फिसल जाने के कारण पानी के तेज बहाव मे बह गई। जिसकी एनडीआरएफ एवं पुलिस की टीमों द्वारा लगातार की जा रही है। इस दौरान आलोक दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा, अजय डागोरिया महामंत्री, नितेन्द्र गुड्डू बघेल जी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लखनवाड़ा, शिव सनोडिया क्षितिज सिंघल कलेक्टर, निधि सिंह राजपूत सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, एनडीआरएफ जवानो व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
वही इस घटना को देखते हुए व भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए जिला काँग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवँ जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल ने जिला प्रशासन से सरगापुर से हिवरा रोड सरगापुर टिगड्डा से धतुरिया रोड बनाये जाने की मांग की की जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी व कलेक्टर सिवनी ने तुंरत मौखिक आश्वासन देकर अधिकारी को निर्देश दिए ।
No comments:
Post a Comment