केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का मंडला दौरा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 22, 2023

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का मंडला दौरा



 

मंडला 22 जून 2023

                केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के मंडला दौरा कार्यक्रम के अनुसार 23 जून 2023 को प्रातः 9 बजे से गौरव यात्रा में शामिल होंगे एवं शाम 5 बजे बिछिया में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा शाम 6 बजे बिछिया से घुटास के लिए रवाना होंगे। श्री कुलस्ते शाम 6:30 बजे घुटास में नुक्कड़-नाटक सभा लेंगे तथा शाम 7:15 बजे घुटास से समनापुर जिला डिंडौरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment