बम्हनी थाना प्रभारी और आरक्षक के संरक्षण में बंजर नदी से पूरी रात हो रहा है रेत का अबैध उत्तखन्न और परिवहन करने के लगे गंभीर आरोप... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 11, 2023

बम्हनी थाना प्रभारी और आरक्षक के संरक्षण में बंजर नदी से पूरी रात हो रहा है रेत का अबैध उत्तखन्न और परिवहन करने के लगे गंभीर आरोप...





रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहूल्य जिले में दिन व दिन कानून व्यवस्था निजी स्वार्थों के चलते चौपट हो चली है आज गाँव गाँव मे अबैध शराब कारोबार और जिले की नदियों का दिन रात दोहन होना ये सब स्थानीय पुलिस के खुले संरक्षण से ही संभव है आज जिले में बैठी पुलिस व्यवस्था पूरी तरह पैसों पर निर्भर हो चुकी है अब केवल पुलिस सीधे साधे को अपना फर्ज निभाती नजर आ रही और गुंडे अबैध माफ़ियाराज के सामने हाथ जोड़ के खड़ी नजर आ रही क्योंकि इन अबैध कारोबारी यो से इन्हें घर की शौक सपाट करने के लिए टुकड़े जो फेंकती है आज जिले की पुलिस व्यवस्था नाकारा निक्कमी हो चुकी है केवल अबैध वसूली और अबैध कारोबारी यो को बढ़ावा दे रही है और जिले में विधायक मंत्री सांसद भी इन अबैध कारोबारियों को अपना आर्शीवाद दे रहे है जी रात दिन रेत शराब अबैध कामो में लिप्त है उनके साथ कार्यक्रमों के दौरान बड़े बड़े फेक्ससो में दिखाई पड़ रहे और ये अबैध कारोबारीयो ने समझ लिया कि अगर अबैध कामो को अंजाम देना है तो किसी न किसी पार्टी को समर्थन के साथ साथ उस पार्टी की सदस्यता ले ले फिर पुलिस विभाग के सामने अबैध कमाई से बचा कर नोटो के टुकड़े फेक दो तो वो भी दुम हिलती नजर आएगी। पर अब जनता के कुछ जागरूक नागरिक समझ चुकी की शिकायत करने से कुछ नही फर्क नही पड़ रहा उन्हें ही कुछ न कुछ करना पड़ेगा क्योंकि नोटो की चमक हर वो अबैध कामो को अंजाम देने में मददगार होती है।


  वही बीती रात कुछ जागरूक नागरिकों ने रेत खदान में पहुँच कर चल रही मशीन और रेत को परिवहन करने वाले डंफर ट्रक्टरों को देखा और रोका तो मौके में जानकारी लगी और मौके से एक वीडियो जारी किया और स्थानीय थाना के जिम्मेदार पर गंभीर आरोप लगाया कि आज जो पूरे जिले में चल रहा जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन ही जिम्मेदार है।

          वही थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे एवं आरक्षक अवधेश तिवारी के संरक्षण में चल रहा बम्हनी थाना अंतर्गत रेत का अवैध कारोबार बीती रात दिनांक 9/6/2023 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता रेत खदानों का निरीक्षण करने के दौरान लगभग 4 से 5 डंपर एवं एक जेसीबी एक पोकलेन मशीन मुक़दरा रेत खदान मैं अवैध उत्खनन करते हुए पाए गए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी गाड़ी एवं सभी मशीन थाना प्रभारी निलेश दोहरे एवं आरक्षक अवधेश तिवारी को सुपुर्द नामा दिया गया लेकिन थाना प्रभारी और आरक्षक के द्वारा सभी गाड़ी एवं मशीनों मालिको से साथ गांठ करते हुए उन्हें रातों-रात छोड़ दिया गया यह कारनामे‌ बम्हनी पुलिस के है क्या अब ऐसे में अबैध कारोबार अबैध रेत का कारोबार में लगाम लग पाएगी नही लग पायेगी क्योंकि जिन जिम्मेदारो को कार्यवाही करनी है वह तो इन अबैध कारोबारीयो के गुलाम नजर आ रहे है उनके अबैध करोबार को रोकने की अपेक्षा जनता जिन पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए उन्हें थाना प्रभारी के समक्ष पूरी जानकारी दी और जैसे ही ये जिम्मेदार थाने से हटे वैसे ही उनके द्वारा अबैध तरीके से चल रही मशीनों और वाहनों छोड़ दिया गया अगर वो सब सही तरिके से अनुमति से कार्य कर रही थी तो फिर थाना क्यो लाया गया और लाया गया तो फिर कार्यवाही क्यो नही कि गई अब जनता को मजबूर होना पड़ेगा या फिर खुद सड़क में उतर का न्याय न करने पड़े क्योंकि जिन्हें ये अबैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी दी है वो आज उन माफियाओं के सामने नाकाम साबित हो रहे है।

         वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत रेत के अबैध कारोबार लंबे समय से चल रहे हैं लगाम लगाने वाला कोई नहीं है बीती रात फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की टीम भरपूर काफिला के साथ रेत के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु निकली और हमेशा ही निकलती रहेगी जिले की जनता को अवगत कराना चाहते हैं वीडियो एवं फोटो के माध्यम से की मंडला ब्लॉक एवं नैनपुर ब्लॉक बिछिया ब्लॉक और घुघरी ब्लॉक में लीगल एक भी खदान स्वीकृत नहीं है यह जानकारी माइनिंग अधिकारी से ली गई है तो फिर मंडला ब्लॉक एवं नैनपुर ब्लॉक और घुघरी में रेत का अवैध उत्खनन किसके संरक्षण में चल रहा है मजे की बात तो यह है कि इस अवैध उत्खनन कार्य मे जमके वसूली भी जारी है गोंड़वाना पार्टी के वरिष्ठ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बम्हनी अंतर्गत अबैध रेत खदान को बम्हनी पुलिस चलवा रही है और माफियाओं के द्वारा फुल गुंडागर्दी तरीके से लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठाना है जल जंगल जमीन की रक्षा हम करेंगे हम ही करेंगे बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया है कि अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन को रोक कर हीं मानेंगे और जो अधिकारी कर्मचारी इन्हें संरक्षण दे रहे वह भी कार्यवाही के लिए तैयार रहे कही गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता अबैध कारोबार और माफ़ियाराज के साथ साथ जिम्मेदारो के खिलाफ भी आंदोलन न करना पड़े।

इनका कहना है....

हमे काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पूरी रात बंजर नदी में अबैध कारोबारीयो ने अपना डेरा जमाए रखा हुआ है हमारी जल जंगल भूमि में अबैध पूरी रात खोद रहे इनके पास कोई अनुमति नही यही हाल पूरे जिले का है ये जिम्मेदार अधिकारीयो ने हमेशा ही आदिवासियों का शोषण ही किया है पर हम ये सब नही होने देगें आज जिले की पूरी कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है इन अबैध माफियाओं के सामने नतमस्तक नजर आ रही अब हमारी पार्टी के जागरूक युवा लोग आगे आकर ये सब पर रोक लगाने में जिला प्रशासन को अवगत कराएगी और समय आने में आंदोलन भी करेंगी।

                       युवा कार्यकर्ता 

           गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी मंडला

No comments:

Post a Comment