शाला भवनों के मरम्मत के कार्यों की बैठक संपन्न
मण्डला 16 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला, निवास, बीजाडांडी एवं नारायणगंज विकासखंडों में स्कूल शिक्षा विभाग तथा समग्र शिक्षा अभियान के तहत किए जा रहे शाला भवनों के मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 20 जून के पूर्व सभी शाला भवनों में मरम्मत, रंग, पेंटिंग आदि का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। शालाओं में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि शाला भवनों को अकादमिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शिक्षक अपने स्तर से नवाचार करें। इसी प्रकार कक्षाओं में पाठ्यक्रम आधारित पेंटिंग भी कराएं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से शिक्षकों को सहायक शैक्षिक सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि शाला परिसर एवं भवन को बेहतर बनाने में विभागीय अधिकारी तथा शाला शिक्षक सहभागी बनें। शालाओं के शौचालय को स्वच्छ तथा सक्रिय रखें। इसी प्रकार पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने शाला भवनों में रैम्प बनवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय परिसरों से अतिक्रमण हटाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। विद्यालय की दीवारों पर किसी भी प्रकार के अवांछित विज्ञापन आदि न लिखे जाएं। डॉ. सिडाना ने 20 जून 2023 को आयोजित होने वाले प्रवेश उत्सव के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुए उपस्थित अधिकारियों को शालाएं आवंटित की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment