रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला में आख़िर पुलिस विभाग को शर्म आ ही गई और आये दिन मीडिया की शुर्खियो में और समाचारों में थाना के अंतर्गत नारायणगंज और आसपास के ग्रामो में खुल्लाम खुल्ला चल रहै अबैध कारोबार जुआ, सट्टा, रेत, और अबैध शराब की मीडिया और समाचार पत्रों में आये दिन प्रकाशन किया जा रहा था इसके बाद भी पुलिस की इन अबैध कारोबारीयो पर कार्यवाही न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता सवाल उठाने लगी थी शायद उसी को लेकर और आये दिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थानों चौकियों में अबैध गतिविधियों में रोक लगाने के आदेश जारी करते थे पर नतीजा सिफर नजर आ रहा था।
वही जानकारी के अनुसार नारायणगंज के द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि उनके द्वारा किन किन के ऊपर कार्यवाही की गई है, थाना टिकरिया पुलिस के व्दारा लगातार अवैध रूप से जुआ सट्टा में सम्मलित लोगो के विरुद्ध तीन माह से कार्यवाही की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है अप क्र. 52/23 धारा 4ए सट्टा एक्ट आरोपी मगनू देवीसिंह ठाकुर उम्र 21 साल साकिन बाचादेवरी से 670 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जमी कि गई। 2. अप.क्र. 54/23 धारा धारा 4 ए सट्टा एक्ट, आरोपी जोन्स जाय पिता ओ.सी जाय निवासी काल्पी से 310 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जमी कि गई 13. अप क्र. 61/23 धारा 4ए सट्टा एक्ट आरोपी पुन्नु लाल पिता मंगल मरावी जाति गोड उम्र 38 साल साकिन भावल से 500 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जमी कि गई. 4. अप क्र. 64/23 धारा 4 ए.सट्टा एक्ट आरोपी सरोज पिता सन्तलाल यादव उम्र 30 साल साकिन भावल से 701 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जी कि गई 5. अप. क्र. 68/2023 धारा 4 ए सड़ा एक्ट, आरोपी सुनिल पिता फरस उईके उम्र 45 साल साकिन गुजरसानी से 285 रूपये सट्टा पट्टी पेन की जमी कि गई. 6. अप क्र. 69/2023 धारा 4 ए. सड्डा एक्ट आरोपी आकाश पिता वीरेन्द्र अहिरवार उम्र 35 साल साकिन गुजरसानी से 290 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जी कि गई 7. अप.क्र. 70/2023 धारा 4 ए सट्टा एक्ट आरोपी रज्जन पिता प्यारेलाल अहिवार उम्र 35 साल साबित गुजरसानी से 190 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जाती कि गई, 8. अप.क्र. 71/2023 धारा 4 एव्हा एक्ट आरोपी अकलसिंह पिता मुन्ना मराठी उम्र 36 साल साकिल गुजरसानी से 240 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जाती कि गई. 9. अप.क्र. 85/2023 धारा 4 ए सहा एक्ट, आरोपी तीरथ पिता अमरदास उम्र 38 साल साकिन सोडर से 370 रूपये सट्टा पट्टी पेन की भी कि गई, 10. अप.क्र. 89/2023 धारा 4 ए सड्डा एक्ट आरोपी मेहित पिता रवि बर्मन उम्र 23 साल साकिन चिरईडोगरी से 310 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जमी कि गई 11 अप क्र. 105/2023 धारा 4 ए सट्टा एक्ट आरोपी शंकर पिता सोनीलाल मरानी उम्र 40 साल साकिन भावल से 865 रुपये सट्टा पट्टी पेन की जी कि गई सभी प्रकरणों में चालान तैयार कर माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया है जिसमे सभी को माननीय न्यायालय व्दारा 1000 1000 रूपये की जुर्माना की राशी से दण्डित किया गया है टिकरिया पुलिस के द्वारा अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों के उपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही जनचर्चा है कि पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी केवल छोटे लोगो पर ही कार्यवाही करती है और बड़े बड़े मगरमच्छ पर कोई कार्यवाही नही की जारी है जो थोड़ा बहुत सट्टा लिखते है उन्हें पकड़कर अपनी खाना पूर्ति करती है और जो खाईबाज है वो आज भी आजाद घूम रहे है वैसे ही जहाँ छोटा मोटा जुआ तीन चार लोग खेल रहे होते है उन्हें पकड़ लिया जाता है और जहाँ पर बाहर से आकर जुआ घर चलाया जाता है, वहा पर पुलिस कर्मी जाना पसंद ही नही करते आखिर ऐसा क्यों काननू तो सब के लिए बराबर ही है पर बड़े बड़े लोग आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
No comments:
Post a Comment