तालाब में नहाने गए युवक के डूबने से मचा हड़कंप तलाश में जुटे गोताखोर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 24, 2023

तालाब में नहाने गए युवक के डूबने से मचा हड़कंप तलाश में जुटे गोताखोर



दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत  सिझोरा के ग्राम  गुनेरा मे आज हितेश मरावी पिता सुरेश उम्र 9 वर्ष की डूबने की खबर आ रही है बताया गया है कि बालक ग्राम गुनेरा का रहने वाला है

और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए ग्राम गुनेरा में बने छोटे  तालाब  गया हुआ था नहाते नहाते गहराई में चले गया और डूब गया वहीं घटना की जानकारी साथ में गए दोस्तों ने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 100 डायल पुलिस को दी |  जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है

No comments:

Post a Comment