मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अनेक आयोजनों से जनउत्सव जैसा वातावरण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अनेक आयोजनों से जनउत्सव जैसा वातावरण





 

मण्डला 8 जून 2023

            10 जून से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हुई प्रत्येक महिला के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। प्रदेश के साथ-साथ मंडला जिले के बहनों में भी इस योजना को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। पात्र बहनें शासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने नए-नए नवाचार कर रही हैं। नवाचारों के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इसी प्रकार अनेक आकर्षक रंगोलियों द्वारा बहनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर रही हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों, जन अभियान परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा भी योजना से लाभ को लेकर पात्र बहनों की खुशियों एवं प्रतिक्रियाओं को प्राप्त किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मैं हूँ लाड़ली बहनासेल्फी प्वाईंट बनाया गया है जिसमें पात्र बहनें उत्साह के साथ सेल्फी एवं फोटो ले रही हैं। 8 जून को आयोजित ग्रामसभाओं के दौरान महिला भजन मंडलियों ने स्थानीय भाषाओं में गीत बनाकर संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया। महिला मंडलियों ने नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

No comments:

Post a Comment