शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी हर किसी पर कृपा नहीं बरसाती, बल्कि जिस घर में परेशानी के दौर में खुशी का माहौल बना होता है वहीं प्रवेश करती हैं. जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं वह हमेशा सुख-समृद्ध और खुशहाल रहता है. लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद पैसा घर में नहीं रूकता और आए दिन धन संकट बना रहता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही उनके कुछ विशेष उपाय भी अपनाए जाए तो लाभकारी साबित होगा. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में.
शुक्रवार के उपायमां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी केवल वहीं वास करती हैं जहां साफ-सफाई हो. इसलिए घर में हमेशा साफ-सफाई रखें और खासतौर पर रसोईघर में गंदगी न रखें.
शुक्रवार के दिन सुबह खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी के लिए निकालें और खिलाएं. यदि संभव हो तो रोजाना यह कार्य करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
यदि कोई व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी और एक चांदी का सिक्का रखकर बांधें. इस पोटली को तिजोरी में रख दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय अपनाने से व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिलता है और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलते हैं.
मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है, इसलिए शुक्रवार के दिन उनकी पूजा करते समय कमल का फूल अर्पित करना ना भूलें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने से वह प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.दैनिक रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment