कंट्रोल रूम एवं आपदा प्रबंधन कक्ष का औचक निरीक्षण
मंडला 28 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किए गए जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम का नंबर लगातार सक्रिय रखें। इसी प्रकार अल्टरनेट सीयूजी मोबाइल नंबर की भी व्यवस्था बनाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम की ड्यूटी में संशोधन करते हुए प्रतिदिन एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाएं। इसी प्रकार एसएलआर सप्ताह के सातों दिन कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेंगे। उनकी सहायता के लिए सहायक एसएलआर भी ड्यूटीरत होंगे। उन्होने कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर एवं अन्य ज़रूरी नंबरों का समुचित रूप से संधारण करें तथा परस्पर सतत रूप से संपर्क में रहें।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने जिला होमगार्ड्स द्वारा आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी समस्त बचाव सामग्री जैसे- रस्सी, बोट, दवाइयां, ज़रूरी उपकरण, टार्च आदि तहसील स्तरों पर वितरण करें। इसी प्रकार ज़िलेभर के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रशिक्षित अमले की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने लाइफ़ जैकेट, लाइफ़ बॉल, चिकित्सा सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री को भी मैदानी स्तर पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तत्काल भेजने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment