दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला सेमरखापा में लगाई जन जागरूकता प्रदर्शनी एवं 19 जून विश्व सिकल सेल दिवस पर नैनपुर सरकारी अस्पताल धनोरा में किया एक दिवसीय निशुल्क सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन
शिविर में लगभग 125 से अधिक लोगों ने अपना सिकलसेल जांच करवाया जिसमें लगभग 40 से ऊपर लोग पॉजिटिव आए जिन्हें कंफर्म करने हेतु जिला अस्पताल मंडला पहुंचाया गया सैंपल
माननीय महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी ओर मंडला जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन पर मंडला सामाजिक संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार नैनपुर द्वारा 19 जून विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर स्थानीय क्षेत्रों के लिए एक दिवसीय निशुल्क सिकल सेल जांच शिविर आयोजित किया गया सेंकड़ों लोंगो की जिसमें महिला पुरुष एवं छोटे उम्र के बच्चों का भी सिकल सेल जांच कराया गया नैनपुर में सिकल सेल जांच शिविर का उद्घाटन सरकारी अस्पताल में स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधि द्वारा किया गया इस अवसर प्रतिदिन लोगों का सिकल सेल जांच करवाने के लिये आवागमन चलता रहा संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की पिछले छै माह से माननीय महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी के मार्गदर्शन पर सामाज संस्था सिकल सेल पर काम कर रहा है इसके पूर्व में भी 22 मई को बिछिया ब्लॉग पर सिकल सेल जांच शिविर आयोजित किया गया था जिसमें कुछ चिन्हित परिवारों को टारगेट किया गया था और उन सभी का सिकल सेल जांच किया जिसमें उनमें से लगभग 50 से अधिक लोग सिकल सेल पोजिटिव आये थे ठीक उसी प्रकार आज नैनपुर में सिकल सेल जांच शिविर हुआ जिसमें 125 से अधिक लोगों ने अपना सिकलसेल जांच करवाया जिसमें 40 के ऊपर सिकल सेल पोजिटिव शक के दायरे पर आये जिन्हें कन्फर्म हेतु जिला अस्पताल मंडला भैजा गया इस अवसर पर सिकलसेल जांच शिविर नैनपुर में शिविर का उद्घाटन मंडला जनपद अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजबानी बीएसवीपी अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा भारत माता पूजन कर किया गया जिसमें शिविर के पश्चात पोजिटिव आये लोगों की बेहतरीन स्वास्थ्य की चिंता एवं अन्य सरकारी व्यवस्था उन तक कैसे पहुंचे इस पर भी हमारा चिंतन और प्रयास रहेगा इस अवसर पर नैनपुर की स्थानीय समाज सेवियों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
महेन्द्र हट्टे ल
नरेन्द्र चौटेल
नितेश् समुन्द्रे
बादल समुन्द्रे
रवि चन्द्रवंशी
राजा राठौर;शक्ति समुन्द्रे
जितेश खरारे ;विनय गोहर
रवि चौटेल राजेश चन्द्रवंशी ;मनोज बघेल
कैलाश पनघरे
अवसर पर सेमरखापा में आयोजित विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम पर माननीय महामहिम राज्यपाल जी के आगमन पर संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार द्वारा सिकलसेल जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें संरक्षिका श्रीमती प्रिया संरक्षक श्री संजय तिवारी सरिता अग्निहोत्री संयोजक संतोष कुमार मरावी सचिव शीतल कुमार कछवाहा तारा मरावी राधा बरमैया स्वाती यादव दुर्गेश चोधरी संध्या कांड्रा अन्य लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment