खनिज विभाग के संरक्षण में करोङो की रेत चोरों ने की जगह जगह डंप बिना अनुमति... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

खनिज विभाग के संरक्षण में करोङो की रेत चोरों ने की जगह जगह डंप बिना अनुमति...




रेवांचल तिमेस - मंडला जिले इन दिनों बारिश को देखते हुए खनिज माफ़िया तेजी सक्रिय हो गए है और अब रात दिन नदी नालों का सीना छलनी करने में जुट गए है वही जानकारी के अनुसार बिना अनुमति के जगह जगह रेत के अबैध डंप देखे जा सकते हैं और ये सब जिला खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो को ये सब नजर नही आ रहा हैं, वही खनिज विभाग मौन सहमति उजागर जिला खनिज अधिकारी नही देते जानकारी और नही करते है। कार्यवाही कही विभाग की मौन स्वीकृति तो नही 


मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में लगातार रेत चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। और खुले आम खनिज संपदा का दोहन कर रहें है। मगर जिले के खनिज अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए उनको खुला संरक्षण दे रहें है। वही मंडला जिले के हिरदेनगर और टिकरवारा क्षेत्रों के बीच नदी से रेत चोरी एवं चोरी रेत के डंप के मामले की स्तिथि गंभीर सी होती जा रही है। यहां प्रतिदिन सैकड़ो ट्रेक्टर रेत निकासी के कार्य में लग रहे हैं, जो की स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल रहे है। देखने मे आया है कि हिरदेनगर और आसपास के गांव में चारों तरफ रेत डंप हो रही जगह जगह रेत के ढेर देखने को मिल रहे है। क्या यह रेत वैध है या अवेध इसका जबाव खनिज विभाग ही दे सकता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना इस मामले में खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा चलाए जा रहे रेत निकासी के कार्य ने स्थानीय लोगों को परेशानी में डाला जा रहा है। प्रतिदिन यहां से रेत चोरी करते हुए ट्रैक्टरों की संख्या सैकड़ो में रहती है, जिसके परिणामस्वरूप सड़कों पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ जाने के कारण और तेज गति से ट्रैक्टर चलाने से सड़क पर चलने वालो को दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। इस मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब खनिज अधिकारी को इस चोरी की सूचना दी गई, तो डंप की गई है । उन्होंने फोन काट दिया। जिससे स्पष्ट होता है कि विभाग इस ओर कार्यवाही करने का इकछुक नही है । पर रेत चोरों के इस कारनामे से शाशन प्रशासन को भी करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है।


चोरी की रेत आमजन के लिए दिन ब दिन महंगी से महंगी


 देखा जाए तो आमजनता के लिऐ रेत दिन ब दिन महंगी से महंगी होती जा रही है । और रेत माफिया करोड़ पति हो चुके है। और जिला प्रशासन और जिला खनिज अधिकारी सिर्फ नाम के लिऐ कार्यवाही कहो या खानापूर्ति करते है। जिसके कारण आज रेत माफिया के हौसले बुलंद है।वही इसमे मुख्य रूप से ह्रदय नगर में  मंदिर एवम पानी टंकी के आस पास सेकड़ो ट्राली रेत डंप है । साथ आंगनबाड़ी परिसर, स्वास्थ्य केंद्र ह्रदय नगर, भपसा नदी एवम खदान से कुछ दूरी पर सैकड़ो ट्राली डंप की गई है कुछ ट्रालियां निकट स्थित वेयर हाउस में भी देखी जा सकती है । मुख्य रूप ह्रदय नगर, कौर गाँव एवम भपसा में शाशन प्रशासन की बिना अनुमति के पूरे गाँव मे जगह जगह पर करोडो की रेत पूरे गाँव मे श्मशान घाट में भी रेत की डंप- रेत चोरों ने सड़क के किनारे सरकारी परिसर, खाली पड़ी भूमि के साथ साथ मुक्तिधाम को भी नही छोड़ा, भपसा में इन अवैध रेत कारोबारियों ने मुक्ति धाम को ही अवैध रेत का भंडार किया गया है। मगर जिला खनिज अधिकारी को जब भी जानकारी दी जाती है। अधिकारी कार्यवाही नही करते है। बल्कि रेत माफिया अधिकारी से पहले पहुंच कर भारी विवाद करते है। कुछ दिन पूर्व भी बरबसपुर की खदान में खूनी संघर्ष हुआ था। मगर फिर भी खनिज विभाग के अधिकारी मोन साधना में है। और दिखावे के लिऐ 10 नाका बंदी लगा दी गई। मगर बड़ा सवाल है। की नाका बंदी से रेत चोरों पर क्या कार्यवाही हुई या कितनी रेत चोरी रुकी क्यों नही है। वही जानकार कहते है। की खनिज विभाग के अधिकारियों का रेत चोरों से गहरा नाता है। इसलिये जितनी भी शिकायत होगी मगर रेत चोरों पर कार्यवाही शून्य ही साबित होगी

No comments:

Post a Comment