मंडला 20 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नगरीय निकायों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी चैकलिस्ट का अध्ययन करें तथा उसके अनुसार विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपें। नगर की स्वच्छता के लिए आमजन का सहयोग प्राप्त करें।
डॉ. सिडाना ने गीले तथा सूखे कचरे को पृथक-पृथक संग्रहित करने, कचरा प्रसंस्करण केन्द्रों को संचालित करते हुए गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया तथा सूखे कचरे के निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचरा संग्रहण स्थल को व्यवस्थित करें। कचरा वाहनों में रूटचार्ट लगाएं, चालक ड्रेस कोड पालन करें। वाहनों के लॉगबुक का विधिवत संधारण करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी पेंटिंग को और बेहतर बनाएं, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें। कलेक्टर ने सिटीजन प्रोफाईल, जल संरचना, ग्रीन स्पेस तथा डॉक्यूमेंटेशन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीटलाईट के रख-रखाव पर ध्यान दें। निर्माण कार्यों पर साईनबोर्ड लगाएं। संपत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराएं। बैठक में सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment