मंडला 20 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वल्रेवल तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के संबंध में आयोग के निर्देशों की जानकारी लेते हुए 22 जून 2023 तक ऐसे मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांति तथा निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए वल्रेवल तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन में सावधानी बरतना आवश्यक है। डॉ. सिडाना ने निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों की पहचान तथा उन पर कार्यवाही के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment