रेवांचल टाइम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास खण्ड घुघरी में भ्रष्टाचार ग़बन, और गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में खुली रिश्वत की माँग चरम पर सीमा को पार कर चुकी है ...
प्रदेश सरकार के मुखिया आये दिन मंचो से बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे पर भ्रष्टाचार में लागाम लगाने का कोई प्रयास नही कि जा रही आज हर सरकारी योजनाएं में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी खुला रिश्वत की माँग कर रहे है बिना रिश्वत के कोई योजनाएं मिलना तो छोड़ आप फार्म भी नही भर सकते है आज जिले प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बेलाग़ाम हो चुके इन्हें किसी का डर या भय नजर नही आ रहा इन्हें केवल गरीबों को किस तरह से लूट ले बस अब ये दिखाई पड़ रहा और इस जिले में जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब शिकायत करें तो कहा और किसकी क्योंकि हर डाल में उल्लू बैठें हुए है
वही प्रदेश के मुखिया आये कहते है कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो को बख्शा नही जायेगा पर इसके ठीक उल्टा इस आदिवासी जिले में चल रहा जिले की मुखिया भी आये दिन मीटिंग के दौरान कार्यो में कसावट और पारदर्शिता लाने की बात कहती है पर सभी अधिकारी हाँ में हाँ मिलाते है और मिटिंग हाल से बाहर आते ही अपने असली रूप में दिखाई पड़ते है। वही जिले के सभी विकास खण्डों खुला सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा और सरकारी और जिला प्रशासन आये दिन कहते नजर आ रही है कि भ्रष्टाचारियों की किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा लेकिन ये केवल सुनने बस के लिए रह गया है घुघरी में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पर हो चुकी हैं किसी भी विभाग में हो घुघरी में हर तरफ खुली लूट मची हुई है आम आदमी जो दिनभर मजदूरी करके पैसे जोड़ता है लेकिन चाहे सरकारी विभाग हो या बैंक सभी जगह बेखौफ होकर अधिकारी हों या कर्मचारी गरीब लोगों को लूटने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं.. और इस विकास खंड में पहले भी भ्रष्टाचार करने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाबू और ग्राम पंचायतों के सचिव सरपंच तक जेल की हवा खा चुके है पर आज भी कोई सुधार नहीं हो पाया है और बिछिया विधायक सभा के विधायक का यह विकास खंड घुघरी ग्रह ग्राम है और इस जनपद की कोई ऐसी ग्राम पंचायत नही है जो भ्रष्टाचार ग़बन और रिश्वत मांगने जैसे आरोप न लगे हो पर कोई सुधारने सुधार के लिए तैयार नही है।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि जनपद घुघरी की फीनो पेमेंट बैंक के कर्मचारियों से मिलकर रोहित मानिकपुरी जो कि ग्राम खम्हरिया का है जिसने अपने खाते से पैसे निकलवाए जिसे न उस राशि की रशीद मिली वरन उसके खाते है 3000 रुपये भी निकाल लिए गये
जब उसे दोबारा पैसों की आवश्यकता पड़ी तो वह स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र गया तब वहां से उसने रशीद निकलवाया तो उसको पता चला कि पैसे कम है जबकि उसने तो निकलवाए नहीं है फिर वो स्टेट बैंक मंडला जाकर उसने पासबुक में एंट्री कराई तब उसने देखा और उसके बाद वो फीनो पेमेंट बैंक में कार्यरत कर्मचारी चंदन बघेल से पूछा की ये 3000 रुपये कहां है जबकि ये पैसे तो मैनें निकाले ही नहीं है..
और मैनें 15/1/2023 को केवल 3000 रुपये ही निकाले हैं जिसकी न मुझे चंदन बघेल के द्वारा न रशीद दी गई और उसी दिन उसके द्वारा 3000 रूपये और निकाल लिए गये, न इसकी जानकारी दी गई और न वो पैसे वापस किये गये...
और जब उसने थोड़ा तेज आवाज में पूछा तो दादागिरी करने लगा जो बन सके वो कर लो ..ऐसा कहकर उसने भगा दिया...
जिसकी शिकायत प्रार्थी के द्वारा थाने में भी शिकायत की गई है लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुई है....
घुघरी में भोले-भाले आदिवासी लोगों को लूटने में किसी भी विभाग में कोई रहम नहीं है..
आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं और शिकायतकर्ता शिकायत करते रहते हैं और आने जाने की समस्या को देखते हुए हताश होकर अपने काम में लग जाते हैं, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं..आज 3000 कि शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अगली बार 30000 करते हैं और जनता की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है....
इनका कहना है..-
मेरे द्वारा फीनो पेमेंट बैंक से 3000रुपये निकाले गये लेकिन फीनो बैंक के कर्मचारी चंदन बघेल और नवीन मरावी के द्वारा 6000रुपये निकाल लिए गये न मुझे रशीद दी गई और न मेरे पैसे वापस किये गए जिसकी शिकायत मैने थाना घुघरी में की है की गई शिकायत में आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आवेदन पर सिर्फ हस्ताक्षर करके दे दिया गया है न सील लगी है और न कोई कार्रवाई हुई है...
रोहित मानिकपुरी ग्राम खम्हरिया घुघरी..
No comments:
Post a Comment