पुलिस की सतर्कता के चलते बस से गुम हुआ बच्चा मिला पुलिस ने किया बच्चे को पिता के हवाले - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 15, 2023

पुलिस की सतर्कता के चलते बस से गुम हुआ बच्चा मिला पुलिस ने किया बच्चे को पिता के हवाले

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला आज के दौर में ईमानदारी बच्ची हुई है। मगर इस ईमानदारी में कुछ लोग मोका में जमकर फायदा उठाते है।और गरीब जनता के साथ छल करते है। मगर एक घटना ने नैनपुर पुलिस ईमानदारी की मिशाल पैस की है। जिसमे नैनपुर पुलिस गश्त के दौरान एक परिवार से बिछड़ा बच्चे को मिला दिया है। वही पुलिस की सकर्तता के चलते गुम हुए बालक को पिता के हवाले कर दिया गया । बालक सचिन पिता जमुना परस्ते ग्राम मालपुर थाना क्षेत्र शहपुरा जिला डिंडोरी का रहने वाला था । जोकि  बस से पिता और भाई के साथ नागपुर जा रहे थे। मजदूरी करने के लिऐ मगर परिवार को पता नही चला की बालक कब कैसे बस से उतर गया। वही गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक बी के पडोरिया को बच्चा मिला भी बच्चा रेल्वे फाटक के पास खड़ा था। लड़के से  पता पूछा गया तो कुछ भी नही बताया जिससे थाना लाया गया देर रात मंडला से नागपुर बस रेल्वे स्टेशन में पता किया गया तो पता चला की बच्चा खैरावली बस से उतरा है। वही नैनपुर पुलिस के द्वारा बच्चे के पिता से संपर्क कर सुपर्द की कार्यवाही के बाद बच्चे को पिता के हवाले कर दिया।जोकि उत्कर्ष कार्य के लिए नैनपुर पुलिस की सहरना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment