गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने जनपद पंचयात के उप चुनाव मे भारी वोटो से जीत हासिल कर अपना दम दिखाया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 17, 2023

गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने जनपद पंचयात के उप चुनाव मे भारी वोटो से जीत हासिल कर अपना दम दिखाया



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां बिछिया जनपद पंचायत के मांद जनपद क्षेत्र क्र.8 मे उप चुनाव मे गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने भारी वोटो से जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाने मे सफल रहा इसी जीत को लेकर  गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने आज अंजनिया बड़ा देव स्थान से लेकर   गाँधी चौक तक जलूस निकलकर बस स्टैंड गाँधी  चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसी मौके पर जिला पंचयात उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम ने दैनिक रेवांचल टाइम्स से खास चर्चा के दौरान कहा की हम पूरी तरह से अस्वस्त है की विधानसभा चुनाव मे भी जबरदस्त प्रदर्शन रहेगा हमारी पार्टी का  इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि बिछिया विधानसभा क्षेत्र मैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के  विधायक बनेगे हम सभी ने ठना हैं

No comments:

Post a Comment