रेवांचल टाईम्स - पी एच ई एस डी ओ का नहीं जा रहा है समुचित ध्यान,181 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन मै आज पर्यन्त कोई भी कार्यवाही नहीं की गई...
मण्डला सिवनी मुख्य सड़क मार्ग में बसा ग्राम जामगांव जन पद पंचायत नैनपुर आज भी वर्षों से पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पी एच ई से जद्दोजहद,जन मांग एवं लिखित आवेदन पत्र देकर थक गया है, मेडिया मैं ग्राम की विकराल पेयजल समस्या को लेकर अनेकों बार जन हित के समाचार प्रकाशित कर इस भीषण पेयजल की विकराल समस्या को दूर करने की मांग की जा रही है, वहीं ग्राम मैं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य भी आरंभ किसी कतिपय ठेकेदार के द्वारा किया गया किन्तु विभागीय हठधर्मिता के चलते यहां पर ठेकेदार गांव में आधा अधूरा जल जीवन मिशन का कार्य छोड़ कर भाग गया।
यहां के ग्रामवासियों को महीनों से पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है,तीन चार दिनों के अंतराल में थोड़ा बहुत पानी देकर ग्राम पंचायत अपना काम कर रही है।
यहां पर नल जल योजना संचालित है किन्तु वर्षों पुरानी लाईन और हवा फूंकते पम्पो मैं पानी कब गायब हो जाये निश्चित नहीं रहता है,यहां पर आबादी के मान से हैण्ड पम्प भी नहीं है जो हैण्ड पम्प ग्राम मैं लगे हैं ये प्रायः बगैर पानी सब शून्य की कहावत को चरितार्थ करते नहीं थक रहे हैं।
अब ग्रामीणों ने पूरा मन बना लिये है गांव में समुचित पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण जामगांव मुख्य सड़क मार्ग पर विशाल चक्काजाम एवं जन आन्दोलन करेंगे, क्योंकि 181 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सिकायत की गई है किन्तु इस पर संबंधित विभाग कोई भी सकारात्मक पहल नही कर रहा है। गांव वासियों को लगातार पेयजल की विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है इसलिए ऐसा जन आन्दोलन की ओर ग्रामीणों को रुख करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment