दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी गस्त कर रात्रि में विचरण करने वाले अपराधिक तत्वों से पूछताछ कर उनका रिकॉर्ड रखने एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है..
घटना का विवरण- पुलिस थाना कोतवाली जिला मंडला में फरियादी सुरेश कुमार साहू पिता स्व. मोहनलाल उम्र 45 साल निवासी सरदार पटेल वार्ड मंडला ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 9.6. 2023 सुबह उनका लड़का सुबह घूमने के लिए स्टेडियम अपनी स्कूटी एमपी 51 sa 7667 से स्टेडियम ग्राउंड मंडला गया था, जिसने बताया कि पापा मैं स्टेडियम के बाहर पार्किंग में स्कूटी खड़ी करके ग्राउंड के अंदर चला गया था, करीब 6:30 बजे वापस आकर देखा तो पार्किंग के बाहर स्कूटी नहीं थी, आसपास तलाश करने पर नहीं मिली. मेरी स्कूटी क्रमांक एमपी51 sa7667 सिल्वर कलर की एक्टिवा 5जी कीमती करीबन ₹83000 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है स्कूटी पर आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर डाला है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 397/23 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गई स्कूटी एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई.
उक्त चोरी गई स्कूटी की तलाश के संबंध में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन शहर में एवं शहर से बाहर जाने वाले स्थानों पर नाकाबंदी लगाकर तलाश के दौरान चोरी गए होलिया की स्कूटी गाड़ी को एक व्यक्ति ले जाते हुए बस स्टैंड के आसपास दिखाई दिया, संदेह होने पर वाहन के दस्तावेज एवं उस व्यक्ति के नाम पता पूछने पर अपना नाम टीकाराम उईके निवासी ग्राम पड़रिया फुल सागर का होना बताया, लेकिन साथ लिए स्कूटी के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, सख्ती से पूछताछ करने पर स्टेडियम के बाहर पार्किंग से चोरी करके ले जाना और आगे पीछे की नंबर प्लेट को तोड़कर रास्ते में फेंक देना बताया, आरोपी से चोरी गई स्कूटी एवं उसके रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेटों को आरोपी के द्वारा बताए स्थान से बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी टीकाराम से अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है बाद पूछताछ माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, Asi धनराज नंदा, Asi गुलजार मार्को, c मानसिंह, संतराम मरावी, सुंदर भलावी एवं आशीष, अमित, केशव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
No comments:
Post a Comment