मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: स्वीकृति पत्रक पत्र हुए वितरित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 1, 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: स्वीकृति पत्रक पत्र हुए वितरित

 




 

मण्डला 1 जून 2023

            मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 31 मई तक आपत्ति निराकरण एवं बैंक लिंकेज से संबंधित कार्य किए गए हैं। पंचायत स्तर पर पात्र महिलाओं की अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। 1 जनू को जिले के नगरीय निकायों एवं पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के लिए अंतिम रूप से चयनित बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने ग्राम झुलपुर में योजना के लिए पात्र बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। इसी प्रकार मुंगवानी, मोहगांव सहित अलग-अलग पंचायतों में भी लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया।

No comments:

Post a Comment