मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण, लापरवाही पर कार्यवाही तय - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 1, 2023

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण, लापरवाही पर कार्यवाही तय - डॉ. सिडाना



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मण्डला 1 जून 2023

            गुरूवार को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है। स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त विभाग इस कार्य को अत्यंत गंभीरता से पूर्ण करें। लापरवाही की स्थिति में संबंधित अमले पर कार्यवाही तय रूप से सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. सिडाना ने बैठक में एएनसी जाँच, एनीमिया जाँच की ब्लॉकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच एवं उनकी सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है। उन्होने एएनसी रजिस्ट्रेशन की लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध पूर्ति की आंकड़ेवार समीक्षा भी की। कलेक्टर ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की सभी स्तरों पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एनीमिया चिन्हांकन ही नहीं उसका उपचार भी अत्यंत ज़रूरी है। इसी प्रकार निचले स्तर से जरूरी जाँच सैंपल नियमित रूप से जिला चिकित्सालय को भेजा जाए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथसिंह, सिविल सर्जन, सभी बीएमओ एवं संबंधित उपस्थित थे।

 

सीएम हेल्पलाइन समस्या निराकरण का सबसे प्रभावी तरीका

 

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन लोगों की समस्या के निराकरण का सबसे प्रभावी तरीक़ा है। स्वास्थ्य विभाग में आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें तथा उनके निराकरण के लिए सकारात्मक पहल करें। उन्हांेने कहा कि निराकरण के दौरान अत्यंत संवेदनशीलता के साथ ज़रूरी जवाब फीड करें।

 

मवई क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने कार्ययोजना बनाएं

 

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि मवई क्षेत्र में कम्यूनिटी हेल्थ एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि एएनसी रजिस्ट्रेशन का कार्य गंभीरता से देखें। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक की सर्वाधिक निम्न प्रदर्शन करने वाली एएनएम को चिन्हित करें तथा उन पर समय-समय पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने बैठक में मॉडरेट एनीमिया की ब्लॉकवार समीक्षा की तथा एनीमिया जाँच के लिए सभी केंद्रों में पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी बीएमओ अपने केन्द्र में एनीमिया की जाँच के लिए ज़रूरी किट की उपलब्धता के सर्टिफ़िकेट देंगे।

 

सभी सीएचसी में सर्पदंशरोधी टीके पर्याप्त रखें

 

            कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बारिश के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सर्पदंशरोधी टीके अनिवार्य रूप से रखें। उन्होने कहा कि बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों को भी दृष्टिगत रखते हुए उपलब्ध दवाईयों का आंकलन करें तथा पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के स्टोर रूम में उपलब्ध दवाओं का युक्तियुक्त रूप से निचले स्तर पर समय-समय पर संचालन सुनिश्चित हो।

No comments:

Post a Comment