अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर ग्रामीणों ने उत्साह से किये सहभागिता,डिठौरी सेक्टर की सभी पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित
रेवांचल टाईम्स - मण्डला। गत दिवस 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला कार्यालय मण्डला मैं पदस्थ जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी एव विकास खण्ड नैनपुर समन्वयक संतोष कुमार झारिया के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था " जागृति युवा संस्थान जामगाव" विकास खण्ड नैनपुर के द्वारा सेक्टर क्रमांक 03 डिठौरी क्षैत्र की सभी पंचायतों में प्रातः से ग्रामीण महिला पुरूषों, स्कूली छात्रा छात्रों , शिक्षकों , सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योगासन, प्राणायाम, मन की सफाई, तनाव मुक्त जीवन जीना एवं योगा के सभी आयामों को एक निश्चित समय पर करवाया गया और स्वास्थ्य शरीर के लिए नियमित योगा आसान अपने अपने घरों में प्रातः काल सुबह उठकर करने की बात की गई। योग क्रिया से शरीर स्वस्थ रहता है और पूरी दिन चर्या अच्छी रहनी की जानकारी संस्थान के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर, सचिव संत कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, विशेष प्रशिक्षक मोती लाल यादव, दिनेश कुमार,ऐवत लाल ,डा खान साब के द्वारा योगासन के सभी पहलुओं से जन समुदाय को परिचित करवाया गया।वहीं ग्रामीणों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षकों से मन मैं उठ रहे प्रश्नों को पूछ कर योगासन के लाभ के बारे मैं विस्तृत जानकारी हासिल किये। आयोजित सभी कार्य क्रमो मैं स्थानीय सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की महती भूमिका दिखाई दी । नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव के द्वारा इसके पहले सभी अपनी चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षकों की उपस्थिति में गांव गांव योगा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया था पश्चात आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पर बहुत अच्छा ग्रामीणों मैं योगा के प्रति उत्साह दिखाई दिया।
सभी ग्रामीणों ने स्वस्थ जीवन के लिए योगासन, प्राणायाम की अनिवार्यता बताई।
No comments:
Post a Comment