प्रकृति के अनमोल खजाने रेत की मची हुई है लूट जिम्मेदार गहरी नींद में... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 8, 2023

प्रकृति के अनमोल खजाने रेत की मची हुई है लूट जिम्मेदार गहरी नींद में...




रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी जिले में खनिज संपदा रेत अबैध जगह जगह उत्तखन्न कर लूट मचा रखी है मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मची हुई है। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी खुलेआम प्रकृति के अनमोल खजाने की लूट करा रहे हैं। जहां देखो वहां इस जिले में खनिज सामग्री की लूट मची हुई है। अवैध तरीके से रेत का कारोबार भयमुक्त होकर खुलेआम किया जा रहा है। रेत का कारोबार अवैध तरीके से किये जाने की वजह से नागरिकों में नाराजगी बढती जा रही है। नागरिकों का कहना है कि शासन प्रशासन की सांठ गांठ से प्रभारी अधिकारी सरेआम खनिज सामग्रियों का दोहन करा रहे हैं। जहां देखो वहां पर अवैध तरीके से उत्खनन अवैध तरीके से किया जा रहा है। रेत का बड़ा अवैध कारोबार इस जिले में चल रहा है और शासन प्रशासन के आला अधिकारी हाथ पर हाथ धर के बैठे हुए हैं। खनिज सामग्रियों का अवैध परिवहन भी खुलेआम ओव्हरलोड किया जा रहा है। भुआ बिछिया, घुघरी, बम्हनी बंजर, नारा दिवारा, हिरदेनगर, मवई अन्य जगहों से अबैध उत्तखन्न करते हुए ट्रक्टरों डंपरो व अन्य वाहनों के माध्यम से खनिज संपदा का अवैध परिवहन इस जिले में खुलेआम करते हुए दूसरे जिलों में भी रेत पहुँचाई जा रही है। न खनिज विभाग के अधिकारियों को चिंता है और न ही इन जगहों पर बने थाना चौकी में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को पर जनापेक्षा है शीघ्र ही खनिज संपदा की लूट बंद की जावे और खासकर रेत का अवैध कारोबार पूरी तरह बंद किया जावे वरना नागरिकों की नाराजगी का सामना वर्तमान सरकार को करना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment