नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र के गांव - गांव योगासन मुद्रा ध्यान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।
रेवांचल टाईम्स - मण्डला गत दिनों नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र में विश्व योग दिवस के साथ ध्यान भी जरूरी है, एकात्म अभियान के तहत हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान योगासन, प्राणायाम,मन की सफाई, अभ्यास, प्राकृतिक कृषि, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों को लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक ग्रामो मैं हार्ट फुलनेस संस्थान कान्हा शांति वनम हैदराबाद एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान गांव गांव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन का जा रहा है। जन अभियान परिषद मण्डला के जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी एवं विकास खण्ड समन्वयक श्री संतोष कुमार झारिया के निर्देशानुसार नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र के सेक्टर क्रमांक 03 डिठौरी क्षैत्र में ग्राम पंचायत झिरिया,डिठौरी, चिचौली, बरबसपुर परसवाड़ा,पाटासिहोरा मैं नवांकुर संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव के संत कुमार ठाकुर ,मेन्टर कुमारी पूजा बरमैया , कान्हा शांति वनम हैदराबाद से प्रशिक्षक श्री विनोद जैठवा, वालेंटियर श्री जी वाई एस रेड्डी की उपस्थिति में यहां के जन प्रतिनिधियों, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों को योगासन,प्राणायाम, मन की सफाई जैसे तमाम शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
गत दिनों आयोजित योगासन शिविर से यहां के ग्रामीण जन काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। गांव गांव आयोजित कार्यक्रमों से गांवों में नशा मुक्त समाज बनाने में मदद मिलेगी,साथ ही गम्भीर बिमारियों से छुटकारा मिलेंगी, आयोजित कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने में स्थानीय गांवों की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है,पूरे नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में आयोजित एकात्म अभियान, ध्यान एवं योग शिविर,हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान को लेकर जन समुदाय में व्यापक हर्ष दिखाई दे रहा है। यहां पर आयोजित सभी कार्य क्रमो मैं ग्रामीण महिला पुरूषों की बढ़ चढ़ कर सहभागिता दिखाई दे रही है।
अगामी दिनों नैनपुर विकास खण्ड क्षैत्र की सभी 74 ग्राम पंचायतों में क्रमशः निर्धारित समय और तिथि के अनुसार योगासन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment