कुछ ही घंटों में चोर गिरप्तार, चोरी के मामले का किया खुलासा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 7, 2023

कुछ ही घंटों में चोर गिरप्तार, चोरी के मामले का किया खुलासा



रेवांचल टाइम्स बिछिया -  मामला बिछिया थाना अंतर्गत का है अपराध क्रमांक 228/ 23 धारा 457,380 ipc एवं

02/23 us 379 ipc

थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को बढ़ते देख थाना प्रभारी बिछिया को प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी की घटनाओं पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे

प्रार्थी दशरथ मार्को उमरवाड़ा बिछिया द्वारा दिनांक 06/06/23 को शिकायत दर्ज कराया कि रात्रि में उसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति दरवाजे की संकल को तोड़कर घर के अंदर रखी मोटरसाइकिल और इनवर्टर की बैटरी लेकर भाग गया है रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बिछिया थाना  प्रभारी खेमसिंह पेंद्रो अपने साथ आरक्षक अरविंद बर्मन एवं हेमंत शिव की टीम बनाकर तत्काल रवाना हुए और मुखबिर की सूचना पर ग्राम औराई मैं सुरेश कुमार मरावी उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म कबूल किया इसके कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस और इनवर्टर की बड़ी बैटरी जप्त की गई!

वही चोरी के एक अन्य मामले पर प्रार्थी किरण चौधरी की रिपोर्ट पर बिछिया बस स्टैंड से चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश पतासाजी लगातार जारी थी जिसमें आरोपी सुजल नंदा पिता राजकुमार नंदा निवासी अंजनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किया गया जिसके पास से मोटरसाइकिल के पार्ट्स जप्त किए गए दोनों ही आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन एवं हेमंत शिव का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment