संयुक्त संचालक बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व, मंडला एवं सहायक संचालक सिझौरा के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

संयुक्त संचालक बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व, मंडला एवं सहायक संचालक सिझौरा के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के क्षेत्रसंचालक  के निर्देशन तथा संयुक्त संचालक बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व, मंडला एवं सहायक संचालक सिझौरा के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 के उपलक्ष्य में संकल्प लेकर परिक्षेत्र खटिया के परिक्षेत्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ज्योतिषी, परिक्षेत्र सहायक राजेन्द्र कुमार उइके, प्रेमनारायण पदम, सेवकराम मरावी बीटगार्ड मोचा भागीरथ सिंह ककोड़िया वनरक्षक, श्रीमति अभिलाषा भारतीया वनरक्षक एवं स्टाफ तथा अन्य समिति सदस्यों द्वारा खटिया गेट से बंजर नदी तक तक साफ-सफाई की गई जिसमें सिंगल यूज पॉलीथीन एवं प्लास्टिक के बने हानिकारक उत्पाद एवं कॉच के बोतल इत्यादि अजैविक कचरे का संग्रहण कर प्रकृति के संरक्षण में तथा पर्यावरण को बचाने के लिये होटल एवं ढाबे के संचालकों के साथ चर्चा की गई तथा कार्यक्रम का समापन बंजर नदी की साफ-सफाई उपरांत किया गया।

No comments:

Post a Comment