लोगों के दिलों में जिंदा रहने का उत्तम तरीका है रक्तदान - गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 18, 2023

लोगों के दिलों में जिंदा रहने का उत्तम तरीका है रक्तदान - गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल

दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आधी रात में 25 किलोमीटर का सफर तय करके रक्तवीर पहुंचा जिला चिकित्सालय गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने जब सम्पर्क किया तुरंत माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ नंदा को जानकारी दी की सुरेली ग्राम से एक बहन राजेश्वरी धनगर को रक्त की आवश्यकता है पेट में गांठ बन चुकी है ऑपरेशन होना है पेशेंट की स्थिति नाजुक है तुरंत डोनर अभिषेक नंदा उर्फ काली शक्ति को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे पेशेंट योगीराज अस्पताल में एडमिट है दूरदराज से गांव से जब लोग अस्पताल पहुंचते हैं तो बहुत ही घबराए हुए रहते हैं ऐसी स्थिति में संगठन जब उनके साथ में खड़ा हो जाता है तो उनकी आधी परेशानी यूं ही खत्म हो जाती है आज के रक्तदान के समय संगठन से उपस्थित रहे गो पुत्र दिलीप चंद्रौल , सौरभ नंदा, सचिन गुप्ता ,विमल, पिंकू रक्तदान जरूर करें इसका और कोई विकल्प नहीं है करके देखें अच्छा लगता है खुद भी स्वस्थ रहें लोगों की मदद भी करें

No comments:

Post a Comment