आम आदमी पार्टी द्वारा मोहगांव ब्लॉक में बैठक संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 5, 2023

आम आदमी पार्टी द्वारा मोहगांव ब्लॉक में बैठक संपन्न



दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।  जिला सोशल मीडिया प्रभारी महेश भलावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सेंट्रल टीम के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा एवं ब्लॉकों में बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का उद्देश्य पार्टी का गांव गांव तक विस्तार एवं 25 जून को होने वाले ग्वालियर में विशाल महारैली मैं लाखों कार्यकर्ता पहुँच सके ।

जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता   द्वारा जन जन तक जनसंपर्क बनाया जा रहा है।

उसी कड़ी में मोह गांव ब्लॉक में आम आदमी पार्टी द्वारा विशाल बाइक रैली ब्लॉक में निकाली गई। यह रहे उपस्थित

जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव जी, जिला मीडिया प्रभारी शहजान परस्ते जी, मोहगांव ब्लॉक अध्यक्ष सुकल सिंह भवेदी जी,

शिवकुमार परते ,रामसिंह परते, उमराव सिंह पतिराम मरावी

गोरेलाल चमर सिंह,बाल सिंह तेकाम, राकेश रंजन, दिनेश परते,अजय मरावी,गौतम प्रसाद,मोहन सिंह, सेवक राम, वरकडे, तुलसीराम पंद्रे,अर्जुन केराम,प्रमोद सिंदाम, सुखलाल मार्को,फून्द्दीलाल सैयाम,तितरा सिंह, प्रहलाद,  रवि कुमार यादव, रामरतन यादव, महेंद्र कुमार मार्को, देवेंद्र कुमार, विष्णु प्रसाद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment