स्काउट गाइड की बैठक हुई संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 23, 2023

स्काउट गाइड की बैठक हुई संपन्न




रेवांचल टाईम्स - मंडला दिनांक 22/06/2023 को भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंडला की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मंडला में किया गया यह बैठक जिला मुख्य आयुक्त संजय तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई

 बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों का जिला सचिव दिनेश दुबे द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात ईश प्रार्थना के साथ बैठक  प्रारंभ की गई बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें माह जुलाई एवं अगस्त में आयोजित कार्यक्रम एवं उनके नियुक्त प्रभारी, एक दिवसीय सेमिनार , कब -बुलबुल शिविर का आयोजन, प्रधानमंत्री/ उपराष्ट्रपति शील्ड प्रतियोगिता ,प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम, दल गठन अभियान, जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक, निर्वाचन पर  चर्चा, सदस्यता अभियान पर गहन चर्चा ए एस ओ सी जबलपुर ललित मिश्रा द्वारा की गई।जिला कमिश्नर स्काउट विजय तेकाम सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मंडला जिला मुख्य आयुक्त संजय तिवारी अध्यक्ष अजय खोत उपाध्यक्ष इंद्रेश खरिया स्काउट जिला प्रभारी दिनेश दुबे क्रांति कुमार सोनवानी, महेश सरोते, लोक सिंह पदम, कमलेश हरदहा, संजय सिंह , प्रकाश नारायण दुबे, प्रेम सिंह मार्को ,समीर खान, सोन सिंह धुर्वे ,सुनील पटेल ,प्रीति मसराम, सोनम कछवाहा, रजनी सिलेकर, आराधना कछवाहा, सरिता धुर्वे, आदि उपस्थित रहे बैठक उपरांत पक्षियों हेतु सकोरा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी के प्रति का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment