खाली पेट इन चीजों का सेवन करना होता है खतरनाक, सेहत को होते हैं ये नुकसान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

खाली पेट इन चीजों का सेवन करना होता है खतरनाक, सेहत को होते हैं ये नुकसान



हमारा शरीर खाने पीने से ही सेहतमंद रहता है और खाने पीने से ही खराब हो जाता है. सेहतमंद रहने के लिए सही डाइट का चुनाव बहुत जरूरी है. कुछ लोग किसी भी वक्त कुछ भी खाने से परहेज नहीं करते. लेकिन ऐसा करना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता. आज हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाली पेट यानी सुबह के वक्त बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ता है.

खाली पेट न करें केले का सेवन


खाली पेट केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा काफी बढ़ जाती है जिसकी वजह से शरीर में कैल्शियम और मैग्‍नीशियम की मात्रा में असंतुलन हो जाता है. इसलिए सुबह खाली पेट केला न खाएं.

खाली पेट कॉफी पीना है हानिकारक

खाली पेट, कॉफी का सेवन सबसे अधिक घातक होता है. इसमें कैफीन होती है जो खाली पेट लेने पर आपको बेहाल कर सकती है. कुछ खाने को न हों, तो एक गिलास पानी ही पी लें.

मसालेदार खाने का भी न करें खाली पेट सेवन



कभी भी खाली पेट किसी भी प्रकार के चटपटे भोजन का सेवन न करें. इसमें नेचुरल एसिड होता है जो पेट के हाजमे को बिगाड़ देता है. कई बार इससे पेट में दिक्कत भी होने लगती हैं.

खाली पेट एक्लोहल का सेवन है खतरनाक

शराब तो वैसे भी सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन खाली पेट तो यह और भी नुकसान पहुंचाती है. इसके सेवन से पेट में जलन होने लगती है, जिसकी वजह से खाना ठीक से पचता नहीं है.

दवाईयां

अक्सर डॉक्टर को आपने यह सलाह देते सुना होगा कि खाली पेट दवाई न खाएं क्योंकि इससे भी पेट में एसिड की शिकायत आती है जिससे शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है.

टमाटर

इसमें अधिक मात्रा में एसिड होता है अगर इसे खाली पेट खाया जाए तो पेट में अघुलनशील जेल का निर्माण हो जाता है जिससे पेट में स्टोन बन जाते है क्योंकि टमाटर विटामिन ए, सी,के, फोलेट और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है.

शुगर

सुबह उठकर या फिर खाली पेट आप किसी मीठी चीज को खाते-पीते हैं तो यह आपके शरीर में डायबिटीज को बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि खाली पेट पहले पानी पिएं फिर कोई चीज खाएं.



No comments:

Post a Comment