दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु संत निरंकारी मिशन की समाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन के विषय अनुरूप आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, पर्यावरण संकट के मध्य जहां प्रदूषण से निपटने हेतु समूची दुनिया एक साथ एक मंच पर आकर खड़ी हो गई है ऐसे समय में संत निरंकारी मिशन के हजारों स्वयंसेवक अपनी खाकी वर्दी और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की नीली टीशर्ट एवं टोपी में सेवारत होकर आज जगह जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया, संत निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में स्वयं को प्रतिपल समर्पित कर रहा है इन सेवाओं में मुख्यतः वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान रक्तदान शिविरों का आयोजन इत्यादि प्रमुख है इसके अतिरिक्त समाज के उत्थान हेतु महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मार्गदर्शन देने के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को भी संचालित कर रहा है अपनी इन निस्वार्थ सेवा हेतु मिशन विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सराहा गया है और परमार्थ हेतु यह सभी सेवाएं सद्गुरु के निर्देशन में निरंतर जारी है, निश्चित रूप में समय-समय पर आयोजित किए गए ऐसे अभियान प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने हेतु एक सार्थक कदम है जिसमें संत निरंकारी मिशन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
ज्ञात हो आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर सद्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से दिनांक 26 फरवरी को "अमृत परियोजना" स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान चलाया गया था जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों से सराहना प्राप्त हुई थी।
ब्रांच नैनपुर मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया की ब्रांच नैनपुर में भी आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चकोर नदी में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ब्रांच नैनपुर की सर्व साधसंगत, सेवादल के भाई बहन व नगर पालिका की टीम भी उपस्थित रही जिसमे विशेष अतिथि नगर पालिका के CMO श्री राजाराम वरठे जी भी उपस्थित रहे इस स्वच्छता अभियान को देखते हुए उन्होंने निरंकारी मिशन की खूब प्रशंसा की, अंत मे ब्रांच के आदरणीय मुखी महात्मा ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा जी ने आये हुए अतिथि व साधसंगत का आभार व्यक्त किया।।
No comments:
Post a Comment