दो ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत, केविन काट कर ड्राइवर को निकाला बाहर निकाला... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 1, 2023

दो ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत, केविन काट कर ड्राइवर को निकाला बाहर निकाला...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर के समय दो ट्रको में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में ट्रको के चालक  परिचालक के गंभीर घायल होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बतादें दोपहर करीब 2 बजे बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मोईयानाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे राजमार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया। वही उक्त दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बीजाडांडी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्तू सिंह मरावी, उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा अपने स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये। पुलिस ने देखा एक चालक ट्रक के केविन में फस हुआ है वही थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक ने सूझबूझ से काम लेते हुए ग्रामीणों की सहायता से ट्रक का केविन काट कर जैसे तैसे उक्त चालक को बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर सभी घायलों का इलाज जारी है। बतादें एक ट्रक जबलपुर की तरफ चूना लेकर मंडला की तरफ जारहा वही दूसरा ट्रक रायपुर से लोहे की सरिया लेकर जबलपुर की तरफ जारहा था उसी दौरान ग्राम मोईयानाला के पास एक ट्रक का टायर फट गया जिससें वह ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से लोहे की सरिया लेकर आरहे ट्रक में जाघुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रकों के केविन के परखच्चे उड़ गये और जिस ट्रक में लोहे की सरिया लदी थी उस ट्रक में चालक फस गया जिसको पुलिस ने ग्रामीणों की मंदत्त से जैसे तैसे बाहर निकाला वही सभी घायलों का बीजाडांडी शासकीय अस्पताल में इलाज जारी है।


No comments:

Post a Comment