महाविद्यालय में फोटोग्राफी क्लब द्वारा सम्मान समारोह आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 3, 2023

महाविद्यालय में फोटोग्राफी क्लब द्वारा सम्मान समारोह आयोजित



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला। शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में फोटोग्राफी क्लब द्वारा 2022 23 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई के यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। फ़ोटोग्राफी क्लब के संयोजक प्रो. रविन चौहान द्वारा बताया गया, प्रतिवर्ष समय समय पर छात्र छात्राओं को एक थीम दी जाती है, और उसी थीम के आधार पर छात्र छात्राओं से स्वयं के द्वारा लिए गए फोटो मंगवाए जाते है। फ़ोटोग्राफी क्लब के मेंबर डॉ. दीप्ती तोमर, डॉ. कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती द्वारा सलेक्ट किया गया। इस वर्ष का प्रथम पुरुस्कार यश कुमार बाजपेई बी.एससी. द्वितीय वर्ष को बेस्ट फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिए दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार मानसी पटेल बी.एससी. तृतीय वर्ष और तृतीय पुरूस्कार सोनम ठाकुर बी.एससी. द्वितीय वर्ष को बेस्ट फोटोग्राफी के लिए दिया गया। महाविद्यालय में फोटोग्राफी क्लब द्वारा समय समय पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय से प्रो. एम के बघेल, डॉ. जी सी मेश्राम, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियका चक्रवर्ती, प्रो रविन चौहान, डॉ. नरेद्र राहंगडाले, अमित सेन, राहुल विश्वकर्मा, डॉ. संजीव सिंह, शुभम अहिरवार और छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment