मण्डला 11 जून 2023
त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन वर्ष 2023 (पूर्वाद्ध) के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत मंडला, मोहगांव, बिछिया एवं मवई में रिक्त पद पंचायतों के संलग्न मतदान केन्द्रों में 13 जून को मतदान संपन्न होना नियत है तथा मतगणना 17 जून को संपन्न होगा। मतदान दलों की रवानगी 12 जून 2023 को होगी।
12 जून से 13 जून 2023 मतदान समाप्ति एवं मतदान दलों की वापसी तक के लिए सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना संबंधित जनपद पंचायत की सीमा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार एसडीएम बिछिया सर्जना यादव को जनपद पंचायत बिछिया, एसडीएम मंडला पुष्पेन्द्र अहके को जनपद पंचायत मंडला, एसडीएम घुघरी सोनल सिडाम को जनपद पंचायत मोहगांव तथा संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे को जनपद पंचायत मवई क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment